सुगली का मतलब
होता है गंदी औरत, उसे देख कर मै हैरान था इतनी गंदी सी सुरत और गंदे से कपडे उसमे से गंदी सी बदबू
आरही थी , कोई भी उसकेपास बैठना
पसंद नही करता था, जब वह होस्पिटल मे आई तो उसकी हालत बहुत ही खराब थी सिर्फ हड्डी का ढांचा लग रही
थी मैंने पुछा कौन हो तुम ? वह कुछ बोलती उससे पहले ही और लोग बोलने लगे “ सुगली है सा सुगली है.......”
मैने पुछा” क्या मतलब ? तो लोगो ने बताया “ साहेब इसके वो सुगली बिमारी है जो एक दुसरे मे फैलती है इस
लिये इससे कोइ भी बात नही करता ये हमेशा बीमार ही रहती है”
मैंने उसी से पुछा- कौन हो तुम ? वह मेरी तरफ देखने लगी एक दम दीन हीन सी , होठ फटे हुये, गंदे से दांत ,थोडा सा मुस्कुराई और बोली- नही पह्चाना साहेब? मै सुगना , तीन चार बरस पहले मेरे पति को लेकर आती थी , उनको टी.बी हो गई थी और आपने उदैपुर भेजा था” मैंने
दिमाग पर जोर दिया ,वह फिर बोली “कुछ याद आया ? मै चुप ही रहा वह फिर बोली “वह ठीक हो जाता लेकिन साब उसने शराब को नही छोडा , साब ! शराब उसे खा गई
,मै बर्बाद हो गई .........” और वह रोने लगी;
“ अरे साब ! ये तो काली (पगली) है” एक आदमी मुझे समझाने लगा “इसकी बातो मे मत आना ये
तो सुगली औरत है इसी ने मार दिया अपने पति
को” , मै चुपचाप सुन रहा था
वह बोलता ही जा रहा था “ जब से वह इसको परणा (विवाह) के लाया था तब से ही बिमार रहने लगा था ये ही खा
गई साब उसको , वह आद्मी इस औरत पर पुरा
आरोप मढ रहा था लेकिन सचाई क्या थी ये मुझे अब समझ मे आ रही थी मै उसे पहचान गया था
पुरी कहानी मेरी आंखो के सामने फिल्म की तरह आ गई

सुगना की
रिपोर्ट निकालने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा , रिपोर्ट पोजिटिव आइ , उसे ए.आर.टी.सेंटर जोधपुर भेजने की व्यवस्था की और उसका इलाज शुरु किया गया
लेकिन
मै यह सोचने पर मजबूर था कि किसकी गलती थी? इस जहाँ
की ये "अजीब दास्तान" है कि लोग किसे "सुगली" कह रहे थे और सच मे गंदा कौन था ? सोचो ! सुगना या नारायन ????